
चेन्नई। कप्तान शगुन कामत (नाबाद 110) के 14 चौकों और एक छक्के से सजे शानदार शतक की बदौलत गोवा ने गुजरात को विजय हजारे ट्राफी ग्रुप सी मैच में बुधवार...
चेन्नई। कप्तान शगुन कामत (नाबाद 110) के 14 चौकों और एक छक्के से सजे शानदार शतक की बदौलत गोवा ने गुजरात को विजय हजारे ट्राफी ग्रुप सी मैच में बुधवार को एक विकेट से हरा दिया। गुजरात ने भार्गव मेरई की 93 रन की बेहतरीन पारी से 49.4 ओवर में 227 रन बनाए। गोवा ने अपने कप्तान की शतकीय पारी से 48.3 ओवर में नौ विकेट पर 228 रन बनाकर रोमांचक जीत हासिल कर ली। गोवा की छह मैचों में यह तीसरी जीत रही जबकि गुजरात को पांचवीं हार का सामना करना पड़ा। गोवा ग्रुप में चौथे और गुजरात सातवें स्थान पर रहा।