
नयी दिल्ली। ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त का मानना है कि भारतीय कुश्ती लगातार सही दिशा में आगे बढ़ रही है और आगामी विश्व चैंपियनशिप में भी...
नयी दिल्ली। ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त का मानना है कि भारतीय कुश्ती लगातार सही दिशा में आगे बढ़ रही है और आगामी विश्व चैंपियनशिप में भी भारतीय पहलवान पदक हासिल करेंगे। योगेश्वर ने गुरूवार को यहां कैप्टन चांदरूप अखाड़े में कैप्टन चांदरूप की प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर आयोजित समारोह में संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा भारतीय कुश्ती सही दिशा में चल रही है। अभी विश्व जूनियर चैंपियनशिप में भारत ने तीन कांस्य पदक हासिल किये थे। इसमें लड़कियों का भी मेडल आया था। इससे यह साबित होता है कि भारत कुश्ती में लगातार बेहतर होता जा रहा है।
लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता योगेश्वर ने कहा मने हलगातार तीन ओलंपिक से पदक जीते हैं। आज भारतीय टीम जिस भी प्रतियोगिता में जाती है वहां से पदक जीतकर आती है। जूनियर विश्व चैंपियनशिप में भारत ने पदक जीता और फ्रांस में 21 अगस्त से होने वाली सीनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भी भारतीय पहलवान पदक जीतेंगे। योगेश्वर ने कहा, बजरंग, संदीप तोमर, प्रवीण राणा, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट विश्व चैंपियनशिप में देश के लिये पदक ला सकते हैं। यही पहलवान हैं जो अगले ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। जूनियर पहलवानों को यदि हम सही तरीके से ट्रेनिंग देंगे तो वे भी भविष्य में ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।