
मेलबोर्न। क्रिकेट के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक ऑस्ट्रेलिया के मिशेल जॉनसन अब मोटर रेसिंग में हाथ आजमाएंगे। क्रिकेट के सभी प्रारूपों से...
मेलबोर्न। क्रिकेट के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक ऑस्ट्रेलिया के मिशेल जॉनसन अब मोटर रेसिंग में हाथ आजमाएंगे। क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले चुके 36 वर्षीय जॉनसन इस सप्ताहांत बारबेगेलो रेसवे में फार्मूला 1000 सीरीज इवेंट में अपना रेसिंग पदार्पण करेंगे। बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, मैंने हमेशा अपनी कारों से प्यार किया है और रेसिंग के लिए मेरे अंदर जुनून रहा है। हालांकि क्रिकेट की बात ही अलग है लेकिन रेसिंग का भी अपना मजा है। इसमें आपको कई तकनीकी चीजें सीखनी पड़ती हैं। जॉनसन को एक चैरिटी कार्यक्रम में रेसिंग से प्यार हो गया था। इसके बाद उन्होंने पर्थ स्थित एराईस रेसिंग से इस खेल की बारीकियां सीखीं।