
ग्रेटर नोएडा। दनकौर कोतवली क्षेत्र के नियाना गांव के केडी इंटरनेशनल स्कूल की एक बस शनिवार दोपहर स्कूल समाप्ति के बाद बच्चों को छोड़ने उनके घर जा रही...
ग्रेटर नोएडा। दनकौर कोतवली क्षेत्र के नियाना गांव के केडी इंटरनेशनल स्कूल की एक बस शनिवार दोपहर स्कूल समाप्ति के बाद बच्चों को छोड़ने उनके घर जा रही थी कि देहात के संकुचित मार्ग पर एक बाइक को बचाने के चक्कर में खेत में जा गिरी जिसमें बच्चों को मामूली चोट आई है। बस नियाना गांव से दलेलगढ, पीपलका, बागपुर गांव होती हुई कनारसी जुनेदपुर के बच्चों को लेकर जा रही थी कि दलेलगढ से निकलने के बाद एक बाइक रास्ते में खड़ी थी उसको जब ड्राइवर ने बचाने का प्रयास किया तो उस का पहिया सड़क के किनारे बरसात से कमजोर हुई मिट्टी में आकर बस पहिया दब गया और बस खेत मे पलट गई।