
देवबंद (गौरव सिंघल)। देवबंद कोतवाली के गांव इमलिया में एक युवक ने कुछ माह पूर्व अपनी प्रेमिका से यह कहकर विवाह कर लिया था कि वह अपना धर्म बदल लेगा,...
देवबंद (गौरव सिंघल)। देवबंद कोतवाली के गांव इमलिया में एक युवक ने कुछ माह पूर्व अपनी प्रेमिका से यह कहकर विवाह कर लिया था कि वह अपना धर्म बदल लेगा, लेकिन समय बीत जाने के बाद पति ने तो धर्म नहीं बदला उलटे वह पत्नी पर धर्म बदलने का दबाव बनाने लगा। सीओ देवबंद अजय शर्मा ने आज बताया कि पीड़ित महिला शिकायत लेकर उनसे मिली और उसने बताया कि पिछले कुछ माह पूर्व उसके पति ने उससे प्रेम संबंध होने पर प्रेम विवाह किया था और अब वह उस पर धर्म बदलने का दबाव बना रहा है, जिसे महिला ने साफ इनकार कर दिया। पुलिस ने महिला की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया और तहकीकात शुरू कर दी है।