
बुलन्दशहर। उत्तर प्रदेश में बुलन्दशहर के नगर कोतवाली पुलिस ने कल दिन दहाड़े सीमेन्ट व्यापारी के मुनीम से एक लाख रुपए की लूट का खुलासा करते हुए मुनीम...
बुलन्दशहर। उत्तर प्रदेश में बुलन्दशहर के नगर कोतवाली पुलिस ने कल दिन दहाड़े सीमेन्ट व्यापारी के मुनीम से एक लाख रुपए की लूट का खुलासा करते हुए मुनीम को आज गिरफ्तार किया है और उससे लूट के रूपये बरामद कर लिए हैं।
पुलिस अधीक्षक नगर डा. प्रवीन रंजन सिंह ने आज बताया कि सीमेन्ट, रोड़ी-बदरपुर का कारोबार करने वाले व्यापारी सुनील कुमार ने कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके मुनीम अमन शर्मा आवास विकास परिषद स्थित कैनरा बैंक से एक लाख रुपए निकालकर एनपीएस स्कूल के पास से अपने घर की ओर जा रहा था।
रास्ते में बाइक सवार दो युवकों ने सिर पर तमंचे की बट से वार कर उनसे एक लाख रुपए लूट लिए। उन्होंने बताया कि लूट की घटना के बाद से ही पुलिस को लूट संदिग्ध लग रही थी। इसी आधार पर पुलिस ने अमन शर्मा की गतिविधियों पर निगाह रखना शुरू कर दिया।
पुलिस ने लूट को संदिग्ध मानते हुए अमन शर्मा को शिकारपुर तिराहे के पास से लूटी गई एक लाख रुपए की राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया।उन्होंने बताया कि अमन शर्मा के साथ लूट की कोई घटना नहीं हुई।
अमन पर ग्राम टीकरी थाना औरंगाबाद निवासी एक युवक के 20 हजार रुपए उधार थे, युवक रुपए वापस करने के लिए उस पर दबाव बनाए था।इसी बीच उसके कामकाज से खिन्न होकर मालिक सुनील कुमार भी अमन को नौकरी से हटाने की धमकी दे चुका था।
इस कारण उसने उधारी चुकाने के उद्देश्य से लूट की साजिश रची और एक लाख रुपए की लूट की सूचना अपने मालिक को दे दी।उन्होंने बताया कि अमन शर्मा ने खुद ही अपने सिर पर पंच मारकर अपने को घायल किया और मालिक के एक लाख रुपए हड़पने के लिए लूट की झूठी सूचना दे दी।