
बुलन्दशहर। उत्तर प्रदेश में बुलन्दशहर की अगौता थाना पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में कुख्यात इमरान गोली लगने से घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया।...
बुलन्दशहर। उत्तर प्रदेश में बुलन्दशहर की अगौता थाना पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में कुख्यात इमरान गोली लगने से घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के बी सिंह ने बताया कि पुलिस ने उसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल, 315 बोर का तमंचा, लोहे की रॉड़, प्लास, हथोड़ी आदि सामान बरामद किया हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात में वाहन चेकिंग के दौरान सूचना मिली कि अगौता गांव स्थित एक ज्वैल्र्स की दुकान का शटर तोड़कर कुछ शातिर चोरी करने के प्रयास में हैं। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगे जिस पर दोनों ओर से फायरिंग हुई। पुलिस की गोली लगने से इमरान निवासी मालागढ घायल हो गया। वहीं उसका एक साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया। उन्होंने बताया कि घायल इमरान की बिना नम्बर की मोटरसाइकिल ज्वैल्र्स की दुकान के बाहर खड़ी थी जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। उन्होंने बताया कि इमरान के पास से 315 बोर का एक तमंचा, कारतूस, लोही की रॉड, प्लास व हथौड़ा आदि बरामद हुआ है।
रॉयल बुलेटिन की नई एप प्ले स्टोर पर आ गयी है।royal bulletin news लिखे और नई app डाउनलोड करें