
बुलन्दशहर 15 नवम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बुलन्दशहर जिले के खुर्जानगर में बेखौफ बदमाश दिनदहाड़े स्कूटी पर सवार व्यापारी और उसके पुत्र से दो लाख...
बुलन्दशहर 15 नवम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बुलन्दशहर जिले के खुर्जानगर में बेखौफ बदमाश दिनदहाड़े स्कूटी पर सवार व्यापारी और उसके पुत्र से दो लाख पांच हजार रूपये लूट लिये और जाते समय उनकी स्कूटी तथा लेपटाॅप भी छीनकर ले गये। दिनदहाड़े हुई इस लूट की व्यापारियों में हड़कम्प मचा है।
पुलिस सूत्रों ने अनुसार खुर्जानगर के मौहल्ला रानी वाला चौक निवासी राधेश्याम का नई सब्जी मंडी में आढत का व्यापार है। राधेश्याम अपने बेटे संजय कुमार जैन के साथ स्कूटी पर मंडी के लिए लिकले। रोजाना की तरह दोनों जब देवी मंदिर मार्ग पर पहुंचे तो वे कुत्तों को रोटी डालने के लिए रूके। रोटी डाल कर जैसे ही स्कूटी से सब्जी मंडी के लिए चले वैसे तभी दो मोटरसाइकिलों पर सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर उनकी स्कूटी रुकवा ली।
हथियारों के बल पर बदमाश उनके बैग छीन और स्कूटी तथा लेपटाॅप भी लूटकर फरार हो गये । बैग में बही खाते भी थे। लूट की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे । क्षेत्र की नाकाबंदी कर लूटेरों की तलाश की गई लेकिन अभी तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला।
रॉयल बुलेटिन की नई एप प्ले स्टोर पर आ गयी है।royal bulletin news लिखे और नई app डाउनलोड करें
इस बीच खुर्जानगर कोतवाली प्रभारी अरविंद के अनुसार व्यापारी की तहतरी पर मामला दर्ज कर लिया गया है । पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी है और लुटेरों की तलाश की जा रही है ।