
बड़वानी। मध्यप्रदेश के बडवानी जिले की अंजड़ थाना पुलिस ने एक आदिवासी विवाहिता की शिकायत पर एक चिकित्सक के विरुद्ध यौन शोषण का मामला दर्ज कर उसे...
बड़वानी। मध्यप्रदेश के बडवानी जिले की अंजड़ थाना पुलिस ने एक आदिवासी विवाहिता की शिकायत पर एक चिकित्सक के विरुद्ध यौन शोषण का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार हरण गाँव की महिला की शिकायत पर कल ग्राम बोरलाय के डॉ योगेश यादव के खिलाफ दुष्कर्म और उत्पीडऩ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। शिकायत के अनुसार वह दो वर्ष पूर्व डॉ यादव के मंडवाड़ा ग्राम स्थित क्लीनिक पर खुजली का इलाज कराने गयी थी। जहां उसने इंजेक्शन में नशीली दवा मिला कर उसे बेहोश करने के उपरान्त दुष्कृत्य किया था। इसके बाद उसने धमकाया कि यदि वह इस बारे में उसके पति को बता देगा तो वह उसे छोड़ देगा। डॉ ने भयादोहन कर उसे बड़वानी तथा खलघाट ले जाकर यौन शोषण किया। उसने उसके पति की हत्या कर अपने पास रहने के लिये भी कहा। इससे आजिज आकर उसने खलघाट स्थित नर्मदा पुल से आत्महत्या करने की ठानी और वहां पहुंच कर पति को फोन लगाया जिसने उसे हिम्मत दी और अपने पास बुला कर घटना की रिपोर्ट लिखाने के लिये प्रेरित किया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।