
सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट से पैर में चोट लगने से एक डीआरजी जवान घायल हो गया। ...
सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट से पैर में चोट लगने से एक डीआरजी जवान घायल हो गया।
बुधवार की शाम सुकमा जिले के पुसपाल थाने से डीआरजी जवानों की पार्टी सर्चिंग पर निकली थी। डीआरजी के जवान सर्च करते हुए आगे बढ़ रहे थे कि इस दौरान नक्सलियों ने देर रात डौंडीपदर की पहाड़ियों में ब्लास्ट कर दिया। इसकी चपेट में आकर डीआरजी जवान सवलम मुत्ता घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी शलभ सिन्हा ने तोंगपाल थाना प्रभारी विजय पटेल को मौके पर रवाना किया। घायल जवान को पुसपाल थाना लाया गया, जिसके बाद घायल जवान को जगदलपुर रेफर कर दिया जहां उसका इलाज जारी है। डाक्टरों ने जवान को अभी खतरे से बाहर बताया है।