
उज्जैन। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हमारे पास नरेंद्र मोदी हैं, तुम्हारे पास क्या है। वह...
उज्जैन। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हमारे पास नरेंद्र मोदी हैं, तुम्हारे पास क्या है। वह पार्टी एक परिवार की गुलाम है।
चौहान ने आज उज्जैन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत के मौके पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए यह कटाक्ष किया। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि उनके पास एक भैया हैं, जो कहते हैं कि वे प्रधानमंत्री बनने को तैयार हैं, लेकिन उन्हें बना कौन रहा है।