
मुजफ्फरनगर। यूपी के मुजफ्फरनगर में धूमधाम से बारात आई। दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लिए मां बाप ने आशीर्वाद दिया। लेकिन बेटी को विदा करने के बाद...
मुजफ्फरनगर। यूपी के मुजफ्फरनगर में धूमधाम से बारात आई। दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लिए मां बाप ने आशीर्वाद दिया। लेकिन बेटी को विदा करने के बाद विदाई होने के बाद दोनों ही परिवारों मे कोहराम मच गया। पिता अपनी बेटी की जुदाई सहन नहीं कर सका।
आज बेटी को विदाई करने के बाद पिता की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सदर तहसील मे तैनात पटवारी श्रीचंद्र सैनी की बेटी की रविवार रात में शादी थी। आज सुबह बेटी को हंसी खुशी के साथ विदा करने के बाद श्रीचंद को हार्ट अटैक आ गया । जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मौत से परिवार में कोहराम मच गया। शादी की खुशियां मातम में बदल गई। सांत्वना देने के लिए शोकागुल परिवार के यहां लोगों का तांता लगा है।