
मुज़फ्फरनगर। स्वच्छता को लेकर मुज़फ्फरनगर में पुलिस महकमा भी सजग हो गया है। शनिवार को पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वच्छ भारत अभियान के...
मुज़फ्फरनगर। स्वच्छता को लेकर मुज़फ्फरनगर में पुलिस महकमा भी सजग हो गया है। शनिवार को पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत पुलिस लाइन व एसएसपी कार्यालय में सफाई अभियान चलाया। पुलिस परिसर के साथ आस-पास की साफ-सफाई की गई। अधिकारियों ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत पुलिस लाइन परिसर व पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार शर्मा व सी ओ सदर मोहम्मद रिजवान ने साफ-सफाई अभियान चलाया ।
एस पी ग्रामीण आलोक कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने दोनों परिसरों व आस-पास की सफाई भी की। साथ ही कूड़े को एकत्र कर उसका निस्तारण भी किया। रॉयल बुलेटिन की नई एप प्ले स्टोर पर आ गयी है।royal bulletin news लिखे और नई app डाउनलोड करें
इस दौरान एसपी ग्रामीण शर्मा व सीओ सदर रिजवान ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए पुलिस के जवानों से साफ-सफाई में भी योगदान देने का आह्वान किया। कार्यक्रम में एस पी देहात आलोक कुमार शर्मा व सी ओ सदर सहित समस्त पुलिस कर्मचारियों ने भागीदारी की।