
मुजफ्फरनगर। केन्द्रीय राज्यमंत्री डा0 संजीव बालियान और प्रदेश के मंत्री कपलिदेव अग्रवाल ने संयुक्त रूप से संधावली ओवरब्रिज का रविवार को लोकार्पण...
मुजफ्फरनगर। केन्द्रीय राज्यमंत्री डा0 संजीव बालियान और प्रदेश के मंत्री कपलिदेव अग्रवाल ने संयुक्त रूप से संधावली ओवरब्रिज का रविवार को लोकार्पण किया गया।
हरिद्वार-मेरठ हाईवे पर नवनिर्मित संधावली ओवरब्रिज के लोकर्पण के मौके पर श्री बालियान ने कहा कि इस पुल के निर्माण के लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पडी। इसके लिए तत्कालीन सपा सरकार को पुल के निर्माण के लिए सरकार को कई चिट्ठी लिखी तथा विभिन्न प्रयासो के चलते इसका निर्माण पूर्ण हो पाया।
इस अवसर पर प्रदेश के कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि संधावली ओवरब्रिज के निर्माण से जनता को काफी राहत मिलेगी तथा सड़क हादसो में भी कमी होगी। उन्होंने कहा कि इस पुल के बनने पर भारी वाहन तथा ज्यादातर वाहन पुल के माध्यम से शहर के बाहर से ही निकल सकेगा ।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी,महामंत्री हरीश अहलावत,संधावली के ग्राम प्रधान कीर्तन सिंह आदि क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।