
ब्रा सिर्फ एक अंतर्वस्त्र ही नहीं, स्त्री के व्यक्तित्व को आकर्षक बनाने में भी बहुत महत्त्वपूर्ण है। यह कई नामों से जानी जाती है जैसे ब्रेजियर,...
ब्रा सिर्फ एक अंतर्वस्त्र ही नहीं, स्त्री के व्यक्तित्व को आकर्षक बनाने में भी बहुत महत्त्वपूर्ण है। यह कई नामों से जानी जाती है जैसे ब्रेजियर, कंचुकी, ब्रा आदि-आदि। वैसे अब बाजार में आकर्षक अंतर्वस्त्रों की भरमार है क्योंकि आधुनिक नारी अपने बाहरी वस्त्रों के साथ-साथ अंतर्वस्त्रों के लिए भी जागरूक हो गई है।
प्राचीन समय में अंतर्वस्त्रों के बारे में स्त्रियों की राय थी कि इन्हें कौन देखता है, ये तो अन्दर ही रहते हैं पर सही नाप की सही ब्रा न पहनी जाए तो यह आपके व्यक्तित्व को फीका भी बना सकता है। ब्रा खरीदते समय ध्यान दें कुछ विशेष बातों की ओर-
- इन्हें महत्त्वपूर्ण खरीदारी की लिस्ट में रखें ताकि आप सही ब्रा का चयन कर सकें। घटिया किस्म की ब्रा कभी न खरीदें।
- ब्रा हमेशा आरामदायक ही खरीदें ताकि पहनने में असुविधा न रहे।
- गर्मियों में विशेषकर सूती कपड़े की ब्रा पहनें। सर्दियों में आप सिंथेटिक, नेट, सॉटन आदि की ब्रा पहन सकती हैं।
- यह ध्यान रखें कि कपड़ा अच्छी क्वालिटी का लगा हो और इलास्टिक भी नहीं तो आप को एलर्जी होने का खतरा बना रह सकता है। जहां तक संभव हो, ब्रा किसी बड़ी दुकान से खरीदें जहां पर काफी वैरायटी और स्टॉक उपलब्ध हों जिससे आप मनचाहे रंगों में और डिजाइन वाली ब्रा खरीद सकें।
- ब्रा का साइज हमेशा सही लें। अच्छी ब्रा में ए. बी.सी. डी. के आधार पर कप साइज़ उपलब्ध होते हैं। कप साइज के आधार पर ही ब्रा पहनें और खरीदें।
- गलत साइज की ब्रा यदि टाइट होगी तो आप को पहनने में असुविधा होगी। अधिक खुली होगी तो स्तनों को सही सपोर्ट न मिलने से स्तन लटक जायेंगे। तंग ब्रा से स्तन अधिक कसे-कसे रहेंगे जिससे ब्रेस्ट कैंसर होने का खतरा भी हो सकता है।
- डे्रस के हिसाब से रंगीन ब्रा भी खरीद सकती हैं परन्तु कोशिश करें कि रोजमर्रा में सफेद या स्किन कलर की ब्रा ही पहनें। रंगीन ब्रा विशेष अवसर पर ही डे्रस अनुसार पहनें।
- जब ब्रा के एलास्टिक अपनी लचक खो दें तो उस ब्रा का इस्तेमाल न करें।
- सेल में कभी भी लालच में आकर इकटठी ब्रा न खरीदें क्योंकि सेल में पुराना माल भी हो सकता है।
- किसी भी नई कम्पनी की ब्रा खरीदते समय उसके साइज़, फिटिंग व एलास्टिक की जांच कर लें। पहले एक पीस ही लें। कुछ दिन प्रयोग में लाने के बाद संतुष्टि होने पर पुन: उस कम्पनी की खरीदें।
- गर्भावस्था में स्तनों के आकार में तब्दीली आती है अत: उन दिनों के आकार के आधार पर ही ब्रा खरीदें। स्तनपान करवाते समय फ्रंट ओपन ब्रा ही लें जो सुविधाजनक होती है।
- फोम पैड वाली ब्रा न लें। ये आपके स्तनों को नुकसान पहुंचा सकती है। बिना पैड वाली ब्रा ही लें।
- नीतू गुप्ता