
हर औरत का सौंदर्य सिर्फ उसके चेहरे से ही नहीं बल्कि प्रत्येक अंग से होता है। यदि कोई अंग कुछ बेतरतीब हो तो आकर्षण घट जाता है। सुन्दर हाथ-पैर तब दूसरे...
हर औरत का सौंदर्य सिर्फ उसके चेहरे से ही नहीं बल्कि प्रत्येक अंग से होता है। यदि कोई अंग कुछ बेतरतीब हो तो आकर्षण घट जाता है। सुन्दर हाथ-पैर तब दूसरे को आकर्षित करते हैं जब उसके नाखून सुंदर हों। नाखूनों की सुंदरता आपके सौंदर्य में चार चांद लगा सकती है।
आइए, हम आपको नाखूनों की देखभाल के बारे में कुछ खास नुस्खे दें:-
- नाखूनों को स्वस्थ बनाये रखने के लिए सरल उपाय मैनीक्योर है।
- नाखूनों को नेलकटर से ही काटना चाहिए।
- थोड़े से गुनगुने पानी में जिलेटिन मिलाकर 15 मिनट तक नाखूनों को पानी में डाले रहने दें, फिर उन्हें शेप कर लें।
- हाथ की किसी कोल्ड क्रीम की सहायता से मालिश करें। मालिश 5 से 7 मिनट तक अवश्य करें।
- नाखूनों पर हमेशा अच्छी कंपनी की नेल पॉलिश लगानी चाहिए।
नाखूनों को मजबूत और स्वस्थ बनाए रखने के लिए खान-पान पर विशेष ध्यान देना पड़ता है। प्रोटीनयुक्त भोजन जिसमें कैल्शियम, लोहा, पोटेशियम मिला हो, नाखूनों के लिये बेहतर है। मसूर की दाल भी अवश्य खानी चाहिए।
इस तरह आपके नाखून दूसरे को आकर्षित कर आपकी सुंदरता को निखारते हैं।
- कर्मवीर अनुरागी