
मुजफ्फरनगर- उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के चरथावल क्षेत्र में रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों ने यहां...
मुजफ्फरनगर- उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के चरथावल क्षेत्र में रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी चरथावल क्षेत्र के अकबर गढ़ निवासी 24 वर्षीय युवक अखबार वितरक गौरव छोटे भाई सोनू को बाईक द्वारा अपने गांव से सहारनपुर छोड़ने के लिए जा रहा था । उन्होंने बताया कि चरथावल इलाके में थानाभवन मार्ग पर ज्ञाना माजरा के निकट तेज रफ्तार टैक्टर-ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में गौरव की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा सोनू गंभीर रुप से घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।