मुजफ्फरनगर। बुधवार से नगरीय निकाय चुनाव की रणभेरी बज जाने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी। जिसके चलते पहले दिन नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर...
मुजफ्फरनगर। बुधवार से नगरीय निकाय चुनाव की रणभेरी बज जाने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी। जिसके चलते पहले दिन नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष पद के लिए एक भी व्यक्ति नामांकन पत्रा को लेने नहीं आया। इसके साथ ही सदस्य पद के लिए सभी 50 वार्डों से कुल 140 लोगों के द्वारा नामांकन पत्रों को लिया गया। इसके साथ ही नामांकन पत्र दाखिल करने को लेकर नियुक्त किये गये निर्वाचन अधिकारी प्रत्याशियों की बांट पूरे दिन जोहते रहे, लेकिन एक भी प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने नहीं आया। जिसके चलते नामांकन का खाता पहले दिन शून्य रहा। वहीं राजनीतिक लोगों का कहना था कि चार नवंबर को स्थिति सभी दलों के द्वारा स्पष्ट हो जाएगी। हो सकता है कि इससे पहले सदस्य पद के लिए छोटे दलों सहित कुछ निर्दलीय नामांकन का खाता खोल दंे। जनपद में दूसरे चरण में 26 नवंबर को दो नगर पालिका परिषदों के साथ ही आठ नगर पंचायतों में चुनाव सम्पन्न होने हैैं। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया के लिए कचहरी में बेरिकेडिंग का काम कराया गया। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गयी है।
जैसे कि अनुमान लगाया जा रहा था, हुआ भी ऐसा ही। नामांकन प्रक्रिया के प्रारंभ वाले दिन केवल नामांकन पत्रों को लिया गया। किसी ने इसे दाखिल नहीं किया। इसकी वजह बड़ी राजनीतिक पार्टियों के द्वारा अध्यक्ष सहित सदस्य पदों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा न करना रहा। पहले दिन नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष पद सहित सदस्य के लिए नामांकन पत्रों को देने का कार्य प्रारंभ किया गया। एक ओर जहंा सदस्य पद के लिए सभी 50 वार्डों से नामांकन पत्रों को लिया गया, वहीं दूसरी ओर अध्यक्ष पद को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट कक्ष के अधिकारी व कर्मचारी लोगों की बाट पूरे दिन तय समय तक जोहते रहे, लेकिन एक भी व्यक्ति के न आने के चलते उनके हाथ केवल निराशा ही लगी। इस प्रकार से अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने की बात तो दूर, नामांकन पत्र को भी किसी के द्वारा नहीं लिया गया।
पहले दिन नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर पर हुई नामांकन पत्रों की लेनदारी कचहरी परिसर में स्थित दस कक्षों में संपन्न करायी गयी। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए न्यायालय नगर मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर में किसी के द्वारा भी नामांकन पत्र न लेने से खाता शून्य रहा। सदस्य को लेकर वार्ड एक से लेकर छह तक न्यायालय उप संचालक चकबंदी में केवल नौ नामांकन पत्र लिये गये, वार्ड सात से लेकर 12 तक न्यायालय उप संचालक चकबंदी में 14 नामांकन लिये गये, वार्ड 13 से लेकर 17 तक न्यायालय उप संचालक चकबंदी में 11 नामांकन पत्रा लिये गये, वार्ड 18 से लेकर 23 तक न्यायालय उप जिलाधिकारी सदर में 14 नामांकन पत्रा लिये गये, वार्ड 24 से 28 तक न्यायालय उप जिलाधिकारी सदर में 14 नामांकन पत्रा, वार्ड 29 से लेकर 34 तक न्यायालय उप जिलाधिकारी सदर में 10 नामांकन पत्र लिये गये, वार्ड 35 से लेकर 40 तक न्यायालय अपर जिलाधिकारी प्रशासन में 24 नामांकन पत्र लिये गये, वहीं दूसरी ओर वार्ड 41 से लेकर 45 तक न्यायालय अपर जिलाधिकारी प्रशासन में 17 नामांकन पत्रों को लिया गया व वार्ड 46 से लेकर 50 तक न्यायालय अपर जिलाधिकारी प्रशासन के कक्ष से 27 नामांकनपत्रों को लिया गया। इस प्रकार से नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के सदस्य पद के लिए कुल 140 नामांकनपत्र लिये गये, वहीं अध्यक्ष पद के लिए एक भी नामांकन पत्रा नहीं लिये जाने से इसका खाता नहीं खुल सका अर्थात इसका योग शून्य ही रहा। पूरी नामांकन प्रक्रिया कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के मध्य संपन्न करायी गयी।