
मुजफ्फरनगर। नई मंडी क्षेत्र के गांव शेर नगर में सड़क निर्माण कार्य के चलते सडक को खोदकर गलत ढंग से सडक की दूसरी ओर पानी निकासी करने का आरोप है इस...
मुजफ्फरनगर। नई मंडी क्षेत्र के गांव शेर नगर में सड़क निर्माण कार्य के चलते सडक को खोदकर गलत ढंग से सडक की दूसरी ओर पानी निकासी करने का आरोप है इस मामले का विरोध होने पर प्रधान ने कुछ लोगों के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। थाना नई मंडी क्षेत्र के ग्राम शेरनगर में सडक का निर्माण कराया जा रहा है। बताया गया कि सडक निर्माण के लिये सडक खोदी जा रही है। कुछ ग्रामीणों का आरोप है कि गलत ढंग से सडक की दूसरी ओर पानी की निकासी कर दी गई है, जिसके लिये सडक को खोदकर अस्थाई नाली बना दी गई है, इससे जहां रास्ता बाधित हो रहा है, वहीं सडक के दूसरे छोर पर स्थित मकानों में जलभराव के हालात बन गए हैं। आज कुछ ग्रामीणों ने गलत तरीके से बनाई गई इस नाली का विरोध किया। विरोध होने पर ग्राम प्रधान हाजी शाहबुद्दीन ने कुछ लोगों पर सरकारी कार्य में बाध में डालने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दे दी, जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की, तो पाया की सडक को बीच से खोदकर गलत ढंग से नाली का पानी सडक के दूसरे छोर पर डाल दिया गया है। पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है।