
भोपा। मोरना, भोपा, भोकरहेडी क्षेत्र में बुखार के प्रकोप के चलते सैंकडों ग्रामीण तेज बुखार की चपेट में आ गये हैं। बुखार के प्रकोप से भोकरहेडी में एक...
भोपा। मोरना, भोपा, भोकरहेडी क्षेत्र में बुखार के प्रकोप के चलते सैंकडों ग्रामीण तेज बुखार की चपेट में आ गये हैं। बुखार के प्रकोप से भोकरहेडी में एक ग्रामीण की मौत से हडकम्प मच गया है। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग से कैम्प करने की गुहार लगायी है। कस्बा भोकरहेडी सन्त रविदास मन्दिर के बराबर में रहने वाला 48 वर्षीय रमेश पुत्र रूपचन्द की अचानक आये तेज बुखार में चलते मौत हो गयी। रमेश की अचानक मौत से परिवार में मातम छा गया है। रमेश अपने पीछे पत्नी शकुन्तला के अलावा 4 पुत्र व 2 पुत्रियों को छोड गया है। कस्बे सहित मोरना, भोपा, रूडकली, पटौली, बेहडा थू्र, छछरौली, चौरावाला में बुखार से सैंकडों ग्रामीण पीडित हैं। कस्बा भोकरहेडी में पीतम, रामपाल, सतपाल, तेजवीर, निर्मला, बदर, अनीसा बेगम, आमना, मुरसलीन, दीपक आदि तेज बुखार से पीडित है, जिनका उपचार निजी चिकित्सकों के चल रहा है। संत रविदास आश्रम के महन्त कर्मदास जी महाराज, पूर्व चेयरमैन राजेश कुमार, नवीन सहरावत, काजी मुमताज अली, मनोज कुमार, रविन्द्र, तिलकराम, मेघराज, उदयवीर सिंह आदि ने स्वास्थ्य विभाग से कैम्प करने की मांग की है।