
मीरापुर। मेरठ से चांदपुर वापस लौट रही बारातियों की एक कार मोंटी तिराहे पर डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें कार में सवार 4 महिलाओं समेत आध दर्जन लोग गंभीर...
मीरापुर। मेरठ से चांदपुर वापस लौट रही बारातियों की एक कार मोंटी तिराहे पर डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें कार में सवार 4 महिलाओं समेत आध दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जानसठ अस्पताल भिजवाया।
बिजनौर के कस्बा चांदपुर के मौहल्ला पतिमा बाड़ा निवासी महबूब हुसैन के पुत्र अफजल हुसैन की बारात मंगलवार को मेरठ गई थी। शादी की रस्म पूरी होने के बाद देर शाम बारात वापस चांदपुर लौट रही थी।
बारात में शामिल अफजल का भाई सनव्वर अपनी आई टेन कार में सवार था तथा जब इनकी कार मीरापुर के मोंटी तिराहे पर पहुची तो अचानक सामने से आये एक कुत्ते को बचाने के प्रयास में इनकी कार यहां बने डिवाइडर से जा टकराई, जिसके चलते कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार सनव्वर की पत्नी तरन्नुम तथा तीन बच्चे इस्लाम (6 वर्ष), समीरा (4 वर्ष), अरमिस (6 वर्ष) तथा सनव्वर की दो साली तंजीम व आसिफा निवासी दिल्ली गंभीर रुप से घायल हो गए व मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना पर संभलेहड़ा पुलिस चौकी इंचार्ज शीतल शर्मा मौके पर पहुंच गए और लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकलवाया तथा एंबुलेंस की मदद से जानसठ अस्पताल उपचार के लिए भिजवाया।