
भोपा। शुक्रवार देर शाम 15000 के इनामी नदीम उर्फ समीर को ढेर करने पर ककरौली पुलिस को अधिकारियों की शाबाशी व क्षेत्रावासियों की वाह-वाह मिली है। वहीं...
भोपा। शुक्रवार देर शाम 15000 के इनामी नदीम उर्फ समीर को ढेर करने पर ककरौली पुलिस को अधिकारियों की शाबाशी व क्षेत्रावासियों की वाह-वाह मिली है। वहीं शातिर नदीम के आपराधिक इतिहास को लेकर सभी ने दांतों तले उंगलियां दबा ली है। थाना ककरौली क्षेत्र के जटवाडा गंगनहर पुल के पास पुलिस मुठभेड में मारे गये ग्राम बागोवाली निवासी 30 वर्षीय नदीम पुत्र इरशाद का अपराध से पुराना रिश्ता है। सन् 2002 से नदीम के खिलाफ अपराधों के दर्ज होने का सिलसिला आरम्भ हो गया था। थाना नई मण्डी में नदीम के विरूद्ध सात अपराधिक मुकदमे कायम थे, जिनमें धारा 364, 307, 504, 392, 25, 302, 393 के अन्तर्गत कायम हुए। थाना सिविल लाईन में 302, 224 के अन्तर्गत, थाना तितावी में 307, 398, 147, 148, 149, 307, 25 के अन्तर्गत, दिल्ली न्यू उस्मानपुर थाने में 399, 402, 302, 201, 364ए, 120बी के अन्तर्गत, थाना ककरौली में 307, 25, 41, 102, 414 थाना शहपुर में 392 के अन्तर्गत मामला दर्ज था। शातिर अपराधी ने मुजफ्फरनगर ने सर्राफ महेश वर्मा को लूटकर अपने अपराध के तांडव का प्रदर्शन किया था। थाना ककरौली प्रभारी अनिल कुमार सिंह द्वारा बदमाश को ढेर करने पर जहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनन्तदेव तिवारी ने पीठ थपथपाई है। वहीं खतौली विधायक विक्रम सैनी ने मौके पर ही बहादुर कोतवाल को 5100/- रूपये का नगद इनाम देने की घोषणा की। नदीम को मार गिराने वाली टीम में थानाध्यक्ष के अलावा एसआई विजय कुमार त्यागी, कां. बालकिशन, भारतभूषण, राहुल कुमार, कां. चालक नारायण सिंह आदि रहे।