
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव पीनना निवासी जिला पंचायत के ठेकेदार व प्रोपर्टी डीलर गौरव मलिक की बीती सायं बुढाना मोड पर हुई हत्या के मामले...
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव पीनना निवासी जिला पंचायत के ठेकेदार व प्रोपर्टी डीलर गौरव मलिक की बीती सायं बुढाना मोड पर हुई हत्या के मामले में मृतक के पिता ने गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में कई जगह दबिश दी, लेकिन कोई सपफलता हाथ नहीं लग सकी। शहर कोतवाल संजीव शर्मा व एसएसआई समयपाल लगातार हत्यारों की तलाश में जुटे हुए है। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव पीनना निवासी गौरव जिला पंचायत में ठेके लेता था, उसने बुढाना मोड पर अपना ऑफिस बनाया हुआ था, जहां वह प्रोपर्टी डीलिंग का काम भी करता था। गत सायं वैगनआर कार में आये तीन हमलावरों ने उसकी गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। मृतक के पिता श्रीपाल पुत्र अतर सिंह ने इस मामले में अपने गांव के ही मंजीत पुत्र साहब सिंह, राहुल पुत्र साहब सिंह व सुमित पुत्र तरसपाल पर अपने पुत्र गौरव मलिक की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करायी है।