
मुजफ्फरनगर। नई मण्डी कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत जानसठ रोड पर निराना के निकट बीती रात एक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी। एक युवक की मौके पर...
मुजफ्फरनगर। नई मण्डी कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत जानसठ रोड पर निराना के निकट बीती रात एक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी थी, जबकि दूसरे की आज उपचार के दौरान मौत हुई। इस घटना से गांव बहादरपुर में शोक व्याप्त है। सिखेडा थानाक्षेत्र के गांव निराना के समीप हुई सड़क दुर्घटना में एक और घायल युवक छोटन पुत्रा नकली ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस तरह इस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या दो हो गई है, जिसमें दीपक ने कल रात ही मौके पर दम तोड दिया था, जबकि घायल युवक छोटन पुत्र नकली निवासी बहादरपुर ने आज उपचार के दौरान दम तोड दिया। बहादरपुर गांव में शाम के समय दोनों युवकों के शव पहुंचने पर कोहराम मच गया। दोनों का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया।