
मुजफ्फरनगर। कांवड़ डयूटी में लगाए गए पुलिसकर्मी और्र असैनिक बल के जवान सुरक्षा व्यवस्था के बजाय मोबाइल फोन पर वीडियो देखते और व्हाट्सएप पर चैटिंग करते...
मुजफ्फरनगर। कांवड़ डयूटी में लगाए गए पुलिसकर्मी और्र असैनिक बल के जवान सुरक्षा व्यवस्था के बजाय मोबाइल फोन पर वीडियो देखते और व्हाट्सएप पर चैटिंग करते मिले। एसएसपी अनंत देव ने इन्हें जमकर फटकार लगाई। एसपी सिटी ने एक दर्जन पुलिसकर्मियों के मोबाइल जब्त कर लिए हैं। कांवड़ यात्रा में सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरों ने इन पुलिसकर्मियों की पोल खोली है। कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों के वेश में भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, जहां कांवड़ यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं, वहीं कांवड़ यात्रा में तैनात किए गए कुछ पुलिसकर्मी डयूटी देने के बजाए कानों में लीड लगाकर मोबाइल पर फिल्मों और गानों के साथ-साथ सोशल साइट और वीडियो का आनंद ले रहे हैं। रविवार रात एसएसपी अनंतदेव तिवारी ने शिवचौक समेत सभी कंट्रोल रूम में बैठकर सीसीटीवी कैमरे देखे, तो पुलिसकर्मी डयूटी करने के बजाय मोबाइल फोन पर व्यस्त दिखाई दिए। एसएसपी ने तुरंत इन पुलिसकर्मियों को बुलाकर जमकर क्लास ली। साथ ही सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। एसएसपी के निर्देश पर अधिकारियों ने भ्रमण कर कांवड़ यात्रा में डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को चैक किया। एसपी सिटी ओमवीर सिंह को करीब एक दर्जन पुलिसकर्मी मोबाइल फोन पर व्यस्त मिले। उन्होंने बताया कि यदि कोई कर्मचारी डयूटी के दौरान मोबाइल फोन पर सोशल साइट या वीडियो देखता मिला, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जब्त किए गए कर्मचारियों के मोबाइल कांवड़ यात्रा के उपरांत वापस कर दिए जाएंगे।