
खतौली। युवती के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद से देश विदेश में चर्चाओं में चल रहे नयन सागर महाराज को कपड़े पहनाने के लिये कस्बे के सकल जैन...
खतौली। युवती के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद से देश विदेश में चर्चाओं में चल रहे नयन सागर महाराज को कपड़े पहनाने के लिये कस्बे के सकल जैन समाज संगठन व धर्म बचाओ संघ से जुड़े लोगों ने आज चंडीगढ़ जैन दिगम्बर मन्दिर के बाहर जमकर हंगामा किया। चर्चा है कि जैन समाज के एक रिटायर्ड जज के नेतृत्व में नई कमैटी गठित होने की सहमति बनने के बाद कल (आज) को होने वाला दूसरे दिन का धरना प्रदर्शन आक्रोशित जैन समाज के लोगों ने स्थगित कर दिया है। वहलना जैन मन्दिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में नगर निवासी एक युवती के साथ नयन सागर महाराज के आपत्तिजनक स्थिति में कैद होने के बाद से जैन समाज मे भूचाल आया हुआ है। अपने पूजनीय रहे सन्त नयन सागर महाराज की युवती के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के चलते जैन समाज का एक तबका महाराज से पिच्छी कमण्डल छीनकर इन्हें कपड़े पहनाने के प्रयास में है। बीते रविवार को सकल जैन समाज व धर्म बचाओ संघ की कस्बे में आयोजित महासभा में दिल्ली एनसीआर, हरियाणा, चंडीगढ़ आदि स्थानों के जैन प्रतिनिधियों ने भाग लेकर 11 व 12 सितम्बर को चंडीगढ़ के जिस दिगम्बर जैन मन्दिर में नयन सागर महाराज चातुर्मास कर रहे है, इसके बाहर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया था। निर्धरित कार्यक्रम के अनुसार जैन समाज के लोगों ने आज चंडीगढ़ जाकर नयन सागर महाराज के विरुद्ध मन्दिर के बाहर जमकर हंगामा किया। चर्चा है कि जैन समाज के एक रिटायर्ड जज के हस्तक्षेप के बाद आक्रोशित लोगों ने दूसरे दिन का धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया है। बताया गया रिटायर्ड जज के नेतृत्व में बनने वाली नई कमैटी में नयन सागर महाराज पक्ष के भी 5 सदस्य शामिल होंगे। नई गठित कमैटी की बैठक 20 सितम्बर से चंडीगढ़ में प्रारम्भ होगी। नई कमैटी 27 सितम्बर को अपना निर्णय सार्वजनिक कर 28 सितम्बर को इसे लागू करके प्रकरण पर पूर्ण विराम लगा देगी। चर्चा है कि नयन सागर महाराज प्रकरण में 27 सितम्बर को आने वाले निर्णय में एक प्रदेश के राज्यपाल महोदय का भी हस्तक्षेप रहेगा। नई गठित कमैटी का निर्णय बिना किसी किन्तु परन्तु के सर्वमान्य होगा। नयन सागर महाराज प्रकरण में अब 27 सितम्बर की तारीख महत्वपूर्ण हो गयी है।