
मीरापुर। इंस्पेक्टर कुशलपाल सिंह ने बताया कि जटवाडा निवासी सोनू पुत्राभूरा सम्भलहेडा निवासी इस्लाम पुत्र अल्लारक्खा, शाहिद व राशिद पुत्रगण जहीरूदीन...
मीरापुर। इंस्पेक्टर कुशलपाल सिंह ने बताया कि जटवाडा निवासी सोनू पुत्राभूरा सम्भलहेडा निवासी इस्लाम पुत्र अल्लारक्खा, शाहिद व राशिद पुत्रगण जहीरूदीन काफी समय से गौकशी के दो मामलो व गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत वांछित चल रहे थे। चारों अभियुक्तों पर ढाई-ढाई हजार रूपये का ईनाम भी घोषित था। एक सूचना के आधार पर पुलिस ने चारों अभियुक्तों को सम्भलहेडा बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। चोरों आरोपियों पर 26 जनवरी व 02 फरवरी को गौकशी के मामले दर्ज किये गये थे। " रॉयल बुलेटिन की नई एप प्ले स्टोर पर आ गयी है।royal bulletin news लिखे और नई app डाउनलोड करें