
बॉलीवुड
मुंबई। बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर का कहना है कि पिता ऋषि कपूर की उपलब्धियों की बराबरी करने के लिए उन्हें अभी लंबा सफर तय करना होगा।
रणबीर ने कहा, " 'मैं अपने पिता के कई गुणों को अपनाना चाहता हूं, जैसे सिनेमा के लिए उनका जुनून, कडी मेहनत जो वह आज सिनेमा जगत में 35 साल पूरे होने के बाद भी अपनी फिल्मों में पूरी निष्ठा से देते हैं और साथ ही उनके पारिवारिक मूल्य। " रणबीर की आने वाली फिल्म 'जग्गा जासूस ' पिता और बेटे की कहानी पर केंद्रित है।
रणबीर ने कहा कि उनके पिता और उनका रिश्ता फिल्म में दिखाए किरदारों से काफी अलग है। उन्होंने कहा, "मेरा अब भी अपने पिता के साथ रिश्ता थोड़ा औपचारिक सा है लेकिन हमारे संबंधों में बेहद प्रेम एवं परवाह है। संबंध अब पहले से बेहतर हैं. अब, मैं काफी पेशेवर हो गया हूं तो हम काम पर बातचीत कर सकते हैं। मेरे पिता मुखर हैं लेकिन दिल से वह एक सच्चे इंसान हैं।