
बॉलीवुड में यदि किसी कलाकार की महज कुछ माह के अंदर में चार फिल्में आ जाएं और सभी में वह अलग-अलग किरदार निभाता दिखे तो यह उसके अभिनय की ही खूबी होगी।...
बॉलीवुड में यदि किसी कलाकार की महज कुछ माह के अंदर में चार फिल्में आ जाएं और सभी में वह अलग-अलग किरदार निभाता दिखे तो यह उसके अभिनय की ही खूबी होगी। दरअसल ऐसा ही कलाकार विक्की कौशल है, जिसने पिछले नौ महीनों में चार फिल्में 'लव पर स्क्वायर फुट', 'राजी', 'लस्ट स्टोरीज' और 'संजू' की हैं। सभी फिल्मों में अलग किरदार निभा कर उन्होंने अपनी प्रतिभा साबित की है। इस सबंध में बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल का कहना है कि इस किरदार में उन्होंने अपने व्यक्तित्व के जुनूनी रूप को प्रदर्शित करने का मौका दिया है। आपको बतला दें कि विक्की अपनी आने वाली फिल्म 'मनमर्जियां' की बात कर रहे हैं, जिसमें वो अमृतसर के डीजे का किरदार निभा रहे हैं। विक्की कौशल बताते हैं कि 'मनमर्जियां वाले किरदार को निभाते हुए मुझे अपना जुनूनी रूप दिखाने का मौका मिला है, जो कलरफुल, बिना ज्यादा सोचे काम कर देने वाला है। मेरा किरादार तो आजाद है। बालों को नीले रंग में रंगने, रंगीन कपड़े पहनने और टैटू बनवाने का इस फिल्म के जरिए मौका मिला तो लगा वाकई यह पहलू मेरे अंदर कहीं ना कहीं छिपा था।' बहरहाल अब देखना होगा कि विक्की अपने इस किरदार के साथ कितना न्याय कर पाते हैं। यहां आपको बतलाते चलें कि विक्की इससे पहले अनुराग कश्यप के साथ कलाकार के तौर पर 'लव शव ते चिकन खुराना' और 'बॉम्बे वेलवेट' में ही नहीं बल्कि 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में सहायक निर्देशक के तौर पर अपना फन दिखा चुके हैं। अब जबकि अनुराग ने 'मनमर्जियां' का निर्देशन किया है, तो देखना होगा कि इसमें विक्की कितना कमाल कर पाते हैं। वैसे फिल्म में अभिषेक बच्चन और तापसी पन्नू भी हैं, जो दर्शकों का ध्यान खींचेंगे ही खींचेंगे।