
नयी दिल्ली । कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि मोदी सरकार के कार्यकाल में हजारों करोड़ रुपये के बैंक घोटाले हो चुके हैं और जनता की गाढी कमाई की लूट मची...
नयी दिल्ली । कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि मोदी सरकार के कार्यकाल में हजारों करोड़ रुपये के बैंक घोटाले हो चुके हैं और जनता की गाढी कमाई की लूट मची है, इसलिए सरकार को जवाब देना चाहिए कि इसके लिए बैंकिंग नीति जिम्मेदार है या मिलीभगत से ये घोटाले किये जा रहे हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने यहां पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि मीडिया की खबरों के अनुसार, ताजा मामला निजी क्षेत्र के सबसे बड़े आईसीआईसीआई बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) चंदा कोचर के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के मामले हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने बैंक को करोड़ों रुपये का चूना लगाया है और अपने पति की फर्म को 325 करोड़ रुपये का ऋण दिया है जबकि उनके पति की कंपनी पहले से ही ऋण नहीं लौटाने वाली कंपनियों की सूची में शामिल थी।
उन्होंने कहा कि इस अनियमितता का खुलासा भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) द्वारा भेजे नोटिस के बाद हुआ है। सेबी ने बैंक की सीईओ पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुये नोटिस जारी किया है। उन्होंने सेबी पर भी सवाल उठाया कि जब यह मामला काफी पहले उसके संज्ञान में आ गया था तो उसने किसके दबाव में नोटिस देने में देर की।