
गुरुग्राम। बिलासपुर थाना अंतर्गत खरखड़ी गांव के पूर्व सरपंच की अज्ञात बदमाशों ने रविवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी। फायरिंग से क्षेत्र में हड़कंप मच...
गुरुग्राम। बिलासपुर थाना अंतर्गत खरखड़ी गांव के पूर्व सरपंच की अज्ञात बदमाशों ने रविवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी। फायरिंग से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
मृतक पूर्व सरपंच के बड़े भाई लखपत सिंह ने बताया कि रविवार सुबह संजय गुर्जर सैर पर निकलना था। सैर के दौरान अज्ञात बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बिलासपुर थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना किया है। घटना स्थल से कई अहम साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं। मृतक के बड़े भाई लखपत की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।