
बोधगया । जनवरी 2018 में बोधगया में कई स्थानों पर अपराधियों द्वारा किये गये बम प्लांट की घटना की जांच करने पहुंची एनआइए की टीम ने उस वक्त प्लांट किये...
बोधगया । जनवरी 2018 में बोधगया में कई स्थानों पर अपराधियों द्वारा किये गये बम प्लांट की घटना की जांच करने पहुंची एनआइए की टीम ने उस वक्त प्लांट किये गये एक और जिंदा बम बरामद किया है। बरामद किया गया बम एक आइइडी बम है। इसे निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है।
उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व एनआइए की टीम इस मामले में पकड़े गये उमर नामक एक आतंकी को लेकर बोधगया आयी थी। एक डेमो के दौरान उमर ने यहां एक और बम होने की बात बतायी और उमर की निशानदेही पर बम बरामद किया गया।
बोधगया के थानाध्यक्ष शिवकुमार महतो ने बताया कि इस वर्ष के जनवरी में बोधगया में जब दलाईलामा यहां आये हुए थे। उस समय आतंकियों ने बोधगया के कालचक्र मैदान में कई जगह बम प्लांट किया था। उस समय कई स्थानों से प्लांट किया हुआ जिंदा बम बरामद किया गया था। लेकिन आज फिर आतंकी उमर की निशानदेही पर एक और जिंदा बम बरामद किया गया है।